World Cup 2023: 24 साल बाद बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड, लगातार दो मैच में बने प्लेयर ऑफ द मैच

By: Shilpa Sat, 14 Oct 2023 10:07:11

World Cup 2023: 24 साल बाद बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड, लगातार दो मैच में बने प्लेयर ऑफ द मैच

अहमदाबाद। भारतीय टीम ने एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को धूल चटा दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर समेट दिया। इसके बाद रोहित शर्मा की 86 रन की तूफानी पारी और श्रेयस अय्यर के 53 रन की पारी की मदद से लगभग 20 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया।

जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को 3 गेंद के भीतर पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को ऐसे मोड़ पर पहुंचा दिया जहां से वह वापसी न कर पाए। भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 8 मैच हुए हैं। 8 बार भारत जीता है। यह दूसरा मौका था जब कोई गेंदबाज प्लेयर ऑफ द मैच बना। इससे पहले 24 साल पहले 1999 में ऐसा हुआ था।

सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं

1999 में वेंकटेश प्रसाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में वेंकटेश प्रसाद ने 9.3 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे। भारत यह मैच 47 रन से जीता था। मास्टर ब्लास्टर सचिन सबसे ज्यादा बार पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच हुए हैं। तेंदुलकर 1992, 2003 और 2011 में प्लेयर ऑफ मैच चुने गए थे।

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच में कब कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच


1996 वर्ल्ड कप में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, 1999 में वेंकटेश प्रसाद, 2015 में विराट कोहली, 2019 में रोहित शर्मा और 2023 में जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच हुए। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार आमना-सामना 1992 में हुआ था। इसके बाद 9 वर्ल्ड कप में 8 बार दोनों का आमना-सामना हुआ था। 2007 में दोनों नहीं भिड़े थे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com